ग्वालियर / विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी का प्रकल्प विवेकानंद नीडम ग्वालियर एवं शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की योग कॉन्फ्रेंस ‘योग शास्त्र संगम 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द के योग दर्शन पर आधारित यह कॉन्फ्रेंस 22 एवं 23 मार्च को विवेकानंद नीडम परिसर में होगी, जिसमें देशभर के विद्वान एवं शोधकर्ता अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
आयोजन के मीडिया प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि 22 मार्च को प्रात: 10:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की दृष्टि में योग विषय पर मुख्य वक्ता हनुमंत राव प्रकाश डालेंगे। तत्पश्चात शोध पत्र, ध्यान सत्र और विद्यार्थियों द्वारा योगासनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 23 मार्च को प्रात: 6:30 बजे योगाभ्यास, 9:30 बजे पेपर प्रस्तुतिकरण, 10:30 बजे प्रश्नोत्तरी एवं दोपहर 12 बजे समापन सत्र होगा।
दो दिवसीय योग शास्त्र संगम 22, 23 मार्च को विवेकानंद नीडम में
RELATED ARTICLES