Homeग्वालियर अंचलदौलतगंज में बोले सिंधिया यहां लगना चाहिए दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा

दौलतगंज में बोले सिंधिया यहां लगना चाहिए दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा

ग्वालियर /भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी की बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत आज उस धर्मशाला में पहुंचे जहां 1965 में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्वप्रथम एकात्म मानव दर्शनके भाव को जनसंघ के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच  प्रस्तुत किया था। यह स्थान वार्ड 43 में दौलतगंज की रामनारायण धर्मशाला में स्थित है।

श्री सिंधिया ने उपरोक्त्त स्थान के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के लिए यह धर्मशाला किसी मंदिर से कम नहीं है। यहां से हमें एकात्म मानव दर्शन की प्रेरणा मिलती है। श्री सिंधिया ने कहा कि उपरोक्त स्थान पर पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा स्थापित की जाना चाहिए ।श्री सिंधिया यहां से पारख जी का बाड़ा में रहने वाले पारखे परिवार के यहां भी गए और कुछ देर रुकने के बाद रवाना हो गए। उल्लेखनीय है किसिंधिया का ग्वालियर महानगर की 17 ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर प्रवास का कार्यक्रम चल रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments