बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री अपनी चमत्कारी शक्तियों की वजह से इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. चूंकि इनकी शक्तियों को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं तो उनके समर्थन और विरोध में लामबंदी तेजी हो गई है. एक तरफ जहां उनके समर्थन में संत महासभा बुला रहे हैं और प्रदर्शन भी हो रहा है तो वहीं, प्रयागराज के माघ मेले में मौजूद संत महात्माओं ने उन पर निशाना साधा है।
बाबा बागेश्वर के समर्थन में भोपाल में रविवार, 22 जनवरी को संतों ने उनके समर्थन में एक महासभा बुलाई है. इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में प्रदर्शन करने का एलान किया है. ये धरना प्रदर्शन जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और इसकी तारीख 22 जनवरी दिन रविवार है. धीरेंद्र शास्त्री के विरोध की अगर बात की जाए तो माघ मेले में मौजूद संतों का कहना है कि दिव्य शक्ति को तंत्र साधना के जरिए हासिल तो किया जा सकता है, लेकिन यह बहुत कठिन साधना होती है. जिसके पास इस तरह की शक्ति होती है वह उसका उपयोग देश व समाज के लिए करता है।