ग्वालियर/पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी जयंती समारोह 23 से 25 दिसंबर तक ब्राह्मण समाज द्वारा अटल जी के पैतृक निवास पर धूम धाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर ” अटल रत्न ” से उनके परिजनों को सम्मानित एवं नवनिर्वाचित ब्राह्मण विधायकों का सम्मान भी किया जाएगा
इस दौरान 100 देशी घी के दीपक पैतृक निवास पर जलाकर 100 किलो लड्डू ब्राह्मण समाज द्वारा बांटे जाएंग ।
ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति सन् 1998,एवं सकल ब्राह्मण महासमिति, ग्वालियर द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिन को लेकर कोर कमेटी की संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता मे तथा सकल ब्राह्मण महासमिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा के मुख्यआतिथ्य में एवम ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण महासभा के महामंत्री डॉ मुन्नालाल शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि महामंडलेश्वरों ,साधू ,संतों की उपस्थिति में ,भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती समारोह के अंतर्गत सिन्धी कॉलोनी में दिनांक 23 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल जी के बंशज श्रीमती कांता जी, दीपक बाजपेयी, अनूप -शोभा मिश्रा को ” अटल रत्न ” से सम्मानित किया जाएगा। । जिसका संयोजक कान्यकुव्ज ब्राह्मण समाज के शशीकांत दीक्षित एवं श्री आदिगौड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश मिश्रा को बनाया गया है ।
24 दिसम्बर को सायंकाल ठीक 5 बजे
पैतृक निवास – कमल सिंह के बाग,
शिन्दे की छावनी पर देशी घी के 100 दीपक जलाकर 100 वां जन्मदिन पर 100 किलो लड्डू का वितरण किया जाएगा ।
25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से,
चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन,
श्रद्वैय श्री आनंद नारायण गौड सभागार,
श्रद्धेय श्रीमती मधु भारद्वाज सभागार,
श्री अचलेश्वर रोड, लश्कर पर
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर
निशुल्क 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन, होगा। तथा मध्यप्रदेश के सभी नव निर्वाचित विधायकों का तथा
साथ ही अन्य राज्यों से आए वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान होगा।
बैठक का संचालन श्याम बाबू शर्मा ने किया । आभार रवींद्र नाथ नायक ने माना। अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे। 6 दिसम्बर को दोपहर 4- 30 बजे ,भारद्धाज मेंशन,दौलतगंज, लश्कर पर समीक्षा बैठक होगी।