Homeदेशनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 हुई मृतकों की संख्या...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 हुई मृतकों की संख्या राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति, पीएम के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात यात्रियों की भारी भीड़ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए एकत्रित हुई. रात 10 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई, जब लोग अपनी-अपनी ट्रेनों में सवार होने के लिए उमड़ पड़े. एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की के कारण कुछ यात्री दब गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. भगदड़ में दबने के कारण लोगों का दम घुटने लगा और कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4पुरुष शामिल हैं. दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विपक्ष ने इस घटना के लिए केंद्र सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’

पीएम ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments