Homeग्वालियर अंचलनए शिक्षा सत्र से रोजाना होंगे योग प्राणायाम ,हर जिले में मुख्यमंत्री...

नए शिक्षा सत्र से रोजाना होंगे योग प्राणायाम ,हर जिले में मुख्यमंत्री योग प्रशिक्षण केंद्र की होगी स्थापना

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है योग:शर्मा

योग के क्षेत्र में ग्वालियर पूरे प्रदेश में अव्वल: भारती विश्व योग दिवस पर दस हजार से अधिक विद्यार्थी और नागरिक करेंगे योगाभ्यास: चाकणकर

ग्वालियर /योग के द्वारा व्यक्ति के शारीरिक विकास से साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। महर्षि पतंजलि ने बताया कि योग द्वारा भगवत प्राप्ति संभव है। इसके लिए पतंजलि ने आठ चरण यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा और समाधि के बारे में शिक्षा दी है। उपरोक्त उदगार मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा ने शासकीय उमावि मॉडल डीडी नगर में आयोजित समर कैंप के विद्यार्थियों की योग कक्षा में व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि महर्षि पतंजलि के अनुसार इन राहों पर चलकर व्यक्ति देवत्व को प्राप्त कर सकता है। श्री शर्मा ने योग क्लब प्रभारियों की बैठक में कहा कि योग आयोग द्वारा दस मिनट का योग प्रोटोकाल तैयार किया गया है जिसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा। श्री शर्मा ने योग का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों से हर गांव में योग कक्षा शुरुआत करने का आव्हान किया। श्री शर्मा ने कहा कि हर जिले में मुख्यमंत्री शासकीय जिला योग प्रशिक्षण खोला जाएगा जिसमे इस तरह जनसामान्य को भी योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। भोपाल से प्रशिक्षक देवीदयाल भारती ने कहा कि योग के क्षेत्र में ग्वालियर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कियोग विद्यार्थी जीवन में संजीवनी के सामान है…योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। इससे पूर्व जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि ग्वालियर जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल और उमावि में योग क्लब का गठन हो गया है। और साथ जिले में तीन स्थानों पर जनसामान्य के लिए भी योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। तथा विश्व योग दिवस पर ग्वालियर के सभी सामाजिक और योग संगठनों के सहयोग से योगाभ्यास किया जाएगा जिसमे दस हजार से अधिक विद्यार्थी और नागरिकों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है।इससे पूर्व योग आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा योगाभ्यास और प्राणायाम कराया गया तथा योग क्लब प्रभारी श्रीकांत शर्मा को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य रंजीत सिंह चौहान द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्री अहिबरन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त विकासखंड योग प्रभारी तथा योग क्लब प्रभारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments