Homeदेशनक्सली हमले में 10 जवान शहीद

नक्सली हमले में 10 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार 26 अप्रैल को नक्सली हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है. जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था. इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया नकसली हमला दंतेवाड़ा  जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.जिस वाहन से जवान क्षेत्र में गए थे, हमले में उसके परखच्चे उड़ गए. शहीद जवानों के शव भी बिखड़े हुए देखे गए. घटनास्थल पर विस्फोट के बाद 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था. पुलिस की तीसरे नंबर की गाड़ी को निशाना बनाया गया था. विस्फोट से बाकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं.बताया जा रहा है कि वाहन में 25 से 30 जवान सवार थे. घायल जवानों को जिला अस्पताल लाने के लिए चार एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. घटना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments