ग्वालियर /यूं तो मध्यप्रदेश सरकार गौ वंश के संरक्षण सवर्धन हेतु पूरी तरह कृतसंकल्पित है लेकिन प्रदेश की नोकरशाही की अकर्मण्यता व भ्र्ष्टाचार के चलते कई बार गायों को लेकर ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ जाती हैं जिनसे न केवल प्रदेश सरकार बदनाम होती है बल्कि पूरे समाज को नीचा देखना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं ग्वालियर नगरनिगम की गोला का मंदिर गौशाला की। यहां से जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह रूह कंपकपाने वाली हैं। यह तस्वीर डाली हैं गायों के संरक्षण संवर्धन के लिए लम्बे समय से कार्य कर रहे पत्रकार आकाश सक्सेना ने। इन तस्वीरों में बीमार गौवंश दिखाइडे रहा है साथ ही गायों की आंखों में घाव भी दिखाई दे रहा है। इस दिल दहला देने वाली तस्वीर को देख शब्दशक्तिन्यूस ने सत्यता जानने के लिए आकाश सक्सेना से बात की तो उन्होंने जो कुछ बताया वह नोकरशाही के परिपेक्ष्य में बेहद शर्मनाक कहा जा सकता है।
श्री सक्सेना ने बताया की वह गोला का मंदिर गौशाला में सेवा की दृष्टि से जाते रहते हैं। लगभग एक माह पूर्व उन्होंने देखा की गम्भीर रूप से बीमार पड़े गौवंश की आंखों से वहां मंडरा रहे कौए आंखें नौच नौच कर खा रहे हैं। जिस कारण गौवंश न केवल अंधत्व का शिकार हो रहा है बल्कि उनकी आंखों में दर्दनाक घाव भी हो रहे हैं। आकाश सक्सेना का कहना है की वीभत्स दृश्य देख उन्होंने तुरंत ही नगरनिगम में गौशाला के जिम्मेदार कर्मचारियों से बात की। उन्होंने आश्वाशन दिया की वे बीमार गौवंश के लिए कवर्ड शेड लगवा रहे हैं।
श्री सक्सेना ने कहा की इस बात को एक माह का समय गुजर गया लेकिन कोई शेड नहीं लगवाया गया परिणाम स्वरूप कौए लगातार गायों की आंखे नौच नौच कर उन्हें अंधा कर रहे हैं। हारकर आज उन्होंने नगरनिगम के इस बेशर्मी भरे कृत्य को सोशल मीडिया पर उजागर किया। आश्चर्य की बात तो यह है की यह दर्दनाक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल होने के बावजूद नगरनिगम के अधिकारी कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं।
इस बारे में गोला का मंदिर गौशाला के प्रभारी केशव चौहान से बात की गई तो उनका कहना था की यह बात उनके संज्ञान में नहीं है वह इस समस्या के लिए वहां कबूतर जाली लगवा देंगे।