Homeप्रमुख खबरेंनगरीय निकायों के उप-निर्वाचन में 19 में से 13 स्थानों पर...

नगरीय निकायों के उप-निर्वाचन में 19 में से 13 स्थानों पर जीती भाजपा कांग्रेस को 4 और 2 पर जीते निर्दलीय

भोपाल/सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के उप-निर्वाचन वर्ष 2024 के निर्वाचन परिणामों की घोषणा कर दी गई हैं। उप निर्वाचन 13 जिलों में 19 पार्षद पद के लिये हुआ हैं। उप निर्वाचन में 13 पार्षद भारतीय जनता पार्टी, 4 पार्षद इंडियन नेशनल कांग्रेस और 2 पार्षद निर्दलीय विजयी घोषित किये गये है।

नगरीय निकाय गुना, मैहर, मकरोनिया बुजुर्ग, बैतूल, बांदरी, शाहगढ़, साँची, रीवा, इंदौर, शाहपुर, बालाघाट, अजयगढ़ और विजयराघवगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विजयी घोषित किये गये है। इसी तरह नगरीय निकाय सिरमौर, नेपानगर, जावरा और आठनेर में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा नगरीय निकाय ताल एवं सीहोर में निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी घोषित किये गये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments