ग्वालियर के नया बाजार में कांतानाथ एवं अंबे ट्रेडर्स नाम की साड़ी दुकान में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखी लाखों रुपए की साड़ियां और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना चौकीदार ने फायर ब्रिगेड, पुलिस और दुकान के मालिक को दी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दुकान के ताले तोड़कर दो फायर बिग्रेड पानी की फायर कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इस प्रतिष्ठान के संचालक दिनेश बांदिल ने जब दुकान का दृश्य देखा तो उनकी तबियत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल ही परिवार के लोग एक निजी अस्पताल ले गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।