केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू तोमर का करोड़ों रुपए के लेनदेन का कथित वीडियो वायरल होने के बाद जहां राजनीति गर्मा गई है वहीं देर रात रामू तोमर द्वारा मुरैना के सिविल लाइन थाने में संबंधित कथित वायरल वीडियो को कूट रचित बताते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने इसे पूरी तरह से कूट रचित बताते हुए छवि खराब करने का षडयंत्र बताया है।
उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र प्रताप सिंह रामू तोमर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र हैं वे इन दिनों केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह के मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में अपने पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं । कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हल्कों में भूचाल आया हुआ है।