अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों से 14 अक्टूबर तक आवेदन माँगे
ग्वालियर 27 सितम्बर 2021/ ग्वालियर शहर में शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में 25 अक्टूबर से बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होगा । इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को खासतौर पर प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ली जाने वाली नर्सिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। तीन माह की अवधि वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र के लिये 14 अक्टूबर 2021 तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
संभागीय उपायुक्त एवं प्राचार्य अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जुलाई 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके और अधिकतम 35 वर्ष आयु वर्ग के मध्यप्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। विज्ञान संकाय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के चयन के लिए अभ्यर्थियों की मैरिट सूची तैयार की जाएगी।
विस्तृत जानकारी के लिए शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये आवेदन पत्र कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। साथ ही रजिस्टर्ड डाक से भी भेजे जा सकते हैं।