भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा. BCCI अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि कोई विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित कोहली अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे.
BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट टेस्ट मेच से पहले इस बात का ऐलान किया. जय शाह ने कहा कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा. बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम बदलने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है तो चीफ सेलेक्टर्स का चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी.