Homeदेशनागपुर में आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का...

नागपुर में आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का शुभारम्भ

 

नागपुर /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का सोमवार ८ मई को  डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में स्थित महर्षि व्यास सभागार में शुभारम्भ हुआ।. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह व वर्ग के पालक अधिकारी रामदत्त  ने कहा कि कष्ट में भी आनंद की अनुभूति को साधना कहते हैं. संघ शिक्षा वर्ग यह साधना है.।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष त्रि स्तरीय संघ शिक्षा वर्ग आयोजित किए जाते हैं तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग संघ मुख्यालय नागपुर में

आयोजित होता है इस संघ शिक्षा वर्ग में देशभर से चुनिंदा स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं इस दौरान संघ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments