Homeप्रमुख खबरेंनागरिक अभिनंदन में बोले नरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के लिए जैसे पहले काम...

नागरिक अभिनंदन में बोले नरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के लिए जैसे पहले काम किया आगे भी करते रहेंगे

मप्र विधानसभा अध्यक्ष तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने किया   स्वागत

ग्वालियर / मैं कोशिश करूंगा आप लोगों के बीच बैठकर पार्टी का काम करता रहूं, आपके साथ व विश्वास से मिलकर इस पद की मर्यादा को भी निरंतर बढ़ाऊंगा और मप्र विधानसभा का गौरव बढ़े, इस गौरवगान से आप भी गौरवान्वित हो इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के कारण मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनी हैं। उक्त बात शनिवार को मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गालव रेस्ट हाउस में आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

विस अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में स्वागत का बहुत महत्व बढ़ गया है। मैं ग्वालियर का नागरिक हूं ग्वालियर का कार्यकर्ता हूं और ग्वालियर के लोगों ने इतना प्रेम दिया कि शायद कोई व्यक्ति अपने जीवन में कल्पना भी नहीं कर सकता, जितना स्वागत आप सब ने देशभर में मेरा किया।
जगह-जगह हुए स्वागत से अभिभूत विस अध्यक्ष ने कहा कि आप सबका यह सम्मान मेरे सिर माथे है। अब मैं कोशिश करूंगा कि स्वागत समारोह से थोड़ी मुक्ति मिलना चाहिए, लेकिन होता यह है कि अभय चौधरी जैसे कार्यकर्ता मानते नहीं है, कुछ ना कुछ आयोजन करते रहते हैं। आज आप सब लोगों ने मेरा यहां अभिनंदन समारोह किया। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि जो अपेक्षा आपकी मुझसे है वो आने वाले समय में कोशिश करूंगा कि उस अपेक्षा पर खरा उतरूं। आप सभी का मुझ पर निश्चित रूप से ऋण भी है, जीवन की अंतिम सांस तक ईमानदारी से कर्ज चुकाने का काम करूंगा। कार्यकर्ता तो उनका हृदय है और अपने हृदय को वह कोई दिक्कत नहीं आने देंगे, कार्यकर्ताओं के लिए जैसे पहले काम किया आगे भी करते रहेंगे।
श्री तोमर ने कहा कि बहुत लोग योग्य होते हैं, लेकिन हर किसी को वह स्थान नहीं मिल पाता, लेकिन जिसे मिलता है तो वह यह समझ लें कि यह उसकी योग्यता के कारण है तो वह अपने दायित्व का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं कर पाएगा। अगर कोई व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे लगा कि वह मेरे कारण आया है तो यह मेरी सर्वदा भूल है वह मेरे यहां इसलिए आया है कि ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है। इसलिए सभी वर्गों में भी मैं बोलता रहता हूं की जो राजनीतिक लोग हैं जो वोट इस बार आपको मिला है अगली बार आपको उतना ही मिले यह संभंव नहीं है।
श्री तोमर ने कहा कि विचार के लिए जियो, आध्यात्मिक के साथ जियो, जब तक जियो जनता का कर्ज उताने के लिए जियो। आप सब इस कड़कड़ाती ठंड में मेरे स्वागत सत्कार में शामिल हुए, मुझे इतना प्रेम दिया। यह निश्चित रूप से मेरे लिए अमूल्य पूंजी है, यह पद पूंजी नहीं है, यह परिवार पूंजी नहीं है, यात्रा पूंजी नहीं है। आपके मन में जो मेरे लिए जगह है वह मेरे लिए पूरा ब्रह्मांड है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आपके इस स्नेह को मैं हमेशा संभाल कर रखूं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं इस मंच से जितना बोलूं उतना ही काम है उनके विषय में बस ऐसा ही है जैसे सूरज को दीपक दिखाना।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें श्री नरेंद्र सिंह जी का आशीर्वाद है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि नरेंद्र सिंह जी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने हजारों लोगों को पार्टी के विचारों से जोड़ा। उन्होंने किसी भी कार्यकर्ता को अपना अनुयाई नहीं बनाया। एक विचार के साथ में जोड़कर उसे हमेशा आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि वास्तव में नरेंद्र सिंह जी कोई यूं ही नहीं बन जाता। उन्होंने हमेशा कठिन परिश्रम करके आज ये मुकाम हासिल किया है। आज उनका अभिनंदन है। तुम छा गए हो कोहरे की तरह, हमारे चारों तरफ ना कोई दिखता है ना हम देखना चाहते हैं।
इस अवसर पर मंच पर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत, विधायकगण श्रीमती सरला रावत, श्री रमेश खटीक, श्री देवेंद्र जैन, श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्रीगण श्रीमती माया सिंह, श्री भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री श्री लोकेंद्र पाराशर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, श्री जयप्रकाश राजौरिया, बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह यादव, श्री जीडी लड्ढा, वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र गंगवानी,चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, रामकुमार गुप्ता मौजूद रहे।
*जगह-जगह हुआ भव्य एवं आत्मीय स्वागत*
मप्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का शनिवार को भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और आमजनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षाकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का हेमू कालाणी मण्डल की ओर से मण्डल अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री अशोक साहू,श्री रामदास मिश्रा, निक्कू चौधरी, श्री अग्रज श्रीवास्तव, श्री प्रमोद वरैया, श्री योगेश तिवारी, श्री अभिषेक परिहार ने बड़ी माला के साथ भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री कनवर किशोर मंगलानी, श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री दीपक शर्मा, श्री धर्मेन्द्र तोमर, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, श्री केशव माझी श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री शैली शर्मा, श्री गिर्राज कंसाना, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री सतेन्द्र शर्मा, श्री नवीन परांडे, श्रीमती विद्या थौराट, श्रीमती लता सिंह, डॉ, कुलदीप चतुर्वेदी, श्री महेंद्र सोलंकी , श्री रमेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी श्री अरविंद रघुवंशी, श्री राघवेंद्र कुशवाह, श्री राजेन्द्र जैन,श्री नरेश पुरुषवानी, श्री अजय महेन्द्रू, श्री जंडेल सिंह गुर्जर, श्री निखिल विजयवर्गीय श्री यश शर्मा, श्री गौरव कुलश्रेष्ठ,श्री सुनील श्रीवास्तव, श्रीमती नीलिमा शिंदे, श्री प्रतीक तिवारी,श्री मुलायम सिंह यादव, श्री राकेश बाथम, मण्डल अध्यक्षगण श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री विनय शर्मा, श्री मनोज मुटाटकर, श्री अमित बंसल, श्री मनमोहन पाठक, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री योगेन्द्र तोमर, श्री जबर सिंह, श्री शिवसिंह यादव श्री बृृजमोहन शर्मा, श्री प्रमोद परमार, श्री आकाश भदौरिया सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षों एवं समाजसेवी संस्थाओं ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
वहीं द्वारकाधीश मंदिर समिति द्वारा श्री पारस जैन, श्री विजय चाणक्य के नेतृत्व में, सराफा एवं स्वर्णकार संघ मुरार द्वारा श्री हरिओम गांगिल, श्री दीपक जैन के नेतृत्व में, सराफा एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा श्री जवाहर जैन, श्री अभिषेक गोयल के नेतृत्व में, सराफा संघ लश्कर द्वारा श्री पुरूषोत्तम जैन, श्री संजय जैन के नेतृत्च में, व्यापार संघ ठाठीपुर द्वारा श्री राजेंद्र खंडेलवाल, श्री रविकांत गुप्ता के नेतृत्व में, कैलादेवी भक्त मंडल द्वारा श्री सुरेश गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व में, हिंदू उत्सव समिति द्वारा श्री नेमीचंद्र जैन के नेतृत्व में, अग्रवाल नवयुवक संघ मुरार द्वारा श्री राहुल गोयल, श्री गौरव विद्यार्थी के नेतृत्व में, महौर समाज मुरार द्वारा श्री घनश्याम गांगिल, श्री अभय गांगिल के नेतृत्व में, टेंट व्यवसायी संघ द्वारा श्री नरेश खंडेलवाल, श्री रामकुमार सिकरवार के नेतृत्व में, गालव डिस्ट्रब्यूटर द्वारा श्री मनोज अग्रवाल, श्री योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में, व्यापार मंडल मुरार द्वारा श्री रूपेश अग्रवाल के नेतृत्व में, रामलीला मंडल मुरार द्वारा श्री धर्मेंद्र राणा, श्री अखिलेश गुरू के नेतृत्व में, लघु उद्योग भारती बिरला नगर द्वारा श्री जगदीश मित्तल के नेतृत्व में तथा ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ द्वारा श्री संजय कट्ठल, निर्मल कोठारी तथा श्री सुरेश दादा के नेतृत्व में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
वहीं दाल बाजार समिति द्वारा श्री दिलीप पंजवानी, समीर अग्रवाल, लिल्लो जैन के नेतृत्व में, गहोई वैश्य समाज द्वारा श्री दिलीप तपा, श्री घनश्याम गंधरिया, श्री राजेश नीखरा के नेतृत्व में, गहोई समाज ग्रेटर ग्वालियर द्वारा, व्यापारी संगठन द्वारा श्री दिनेश गुप्ता, खोड़, श्री अशोक जैन, श्री सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में, वैश्य समाज ग्वालियर द्वारा श्री योगेश गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, विनय कुचिया, मनीष लहारिया, अग्रवाल महासभा द्वारा अशोक गोयल, नरेंद्र सिंघल के नेतृत्व में, जीवाजी क्लब द्वारा संग्राम कदम, तरूण गोयल, पुष्पेंद्र भदौरिया, चेंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा श्री प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में, कैट द्वारा श्री दीपक पमनानी के नेतृत्व में, लॉयस क्लब रोटरी द्वारा, फालका बाजार व्यापार समिति द्वारा श्री बबलू गोंडा जी के नेतृत्व में, श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक एसोसिएशन बिरला नगर द्वारा दारा सिंह सेंगर, अवधेश सिंह राठौर, अनिल शर्मा, शिशुपाल सिंह, जगदीश शर्मा के नेतृत्व में, हजीरा मुरार एसोसिएशन द्वारा प्रदीप रत्नाकर, महेश गौतम, योगेंद्र तोमर, दारा सिंह, नरेंद्र राजपूत, पंकज चौधरी के नेतृत्व में, मानसभवन एवं मेला व्यापारी संघ द्वारा श्री महेश मुदगल, महेंद्र भदकारिया, पंकज भदौरिया, अनुज गुर्जर, कल्ली पंडित, श्री ललित अग्रवाल के नेतृत्व में, मप्र सनाढ्य सभा द्वारा किशन मुदगल एवं उनके साथी के नेतृत्व में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments