Homeप्रमुख खबरेंनामांकन के पहले दिन ग्वालियर भोपाल राजगढ़ से एक एक ,गुना से...

नामांकन के पहले दिन ग्वालियर भोपाल राजगढ़ से एक एक ,गुना से दो लोगों ने भरे पर्चे

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 16, 2019,

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में पाँचवें चरण के निर्वाचन के लिये अब तक 67 अभ्यर्थियों के 94 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। छठवें चरण के निर्वाचन के लिये आज पहले दिन 5 अभ्यर्थियों ने 5 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये।

पाँचवें चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल (अजजा) सम्मिलित हैं। छठवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं।

पाँचवें चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक 10 अप्रैल से अब तक संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 9 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र, दमोह में 7 अभ्यर्थियों के 12, खजुराहो में 6 अभ्यर्थियों के 7, सतना में 16 अभ्यर्थियों के 26, रीवा में 13 अभ्यर्थियों के 16, होशंगाबाद में 8 अभ्यर्थियों के 15 और बैतूल में 8 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के पाँचवें दिन आज 31 अभ्यर्थियों ने 40 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। इनमें से टीकमगढ़ में 6 अभ्यर्थियों के 6, दमोह में 2 अभ्यर्थियों के 3, खजुराहो में 4 अभ्यर्थियों के 5, सतना में 9 अभ्यर्थियों के 15, रीवा में 7 अभ्यर्थियों के 7, होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी का एक और बैतूल में 2 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

छठवें चरण की 8 सीटों की अधिसूचना जारी

 

छठवें चरण के निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी की गई। इस चरण में पहले दिन संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में एक अभ्यर्थी का एक, गुना में 2 अभ्यर्थियों के 2 और भोपाल तथा राजगढ़ में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments