नई दिल्ली, । लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे और सियासी पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का सिलसिला छेड़ चुकी हैं। कोई मौजूदा भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को उनके वादा याद दिला रहा है तो कोई पार्टी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है।
इसी सिलसिले में सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू दिल्ली स्थित आंध्र भवन में धरना दे रहे हैं। लेकिन उनका ये धरना अब विवादों में आ गया है। यहां धरनास्थल पर लगे एक प्लेकार्ड को लेकर भाजपा ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा ने इस प्लेकार्ड पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या इस देश में गरीब होना अभिशाप है?
भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर ट्वीट कर एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें प्लेकार्ड पर लिखा है, ‘जिसके हाथ में चाय का झूठा कप देना था, उसके हाथ में जनता ने देश दे दिया।’ मालवीय ने लिखा कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैकग्राउंड को लेकर हमेशा निशाना साधती हैं। उन्होंने लिखा कि क्या पिछड़ी जाति का होना या गरीब होना अभिशाप है?