हर्षोल्लास के साथ पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित
ग्वालियर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रतिष्ठित नारद जयंती पत्रकार सम्मान समारोह 2024 का आयोजन इस वर्ष आगामी 26 मई को भव्यता के किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकारों के होली मिलन समारोह में लिया गया।
इस अवसर पर नारद जयंती पत्रकार सम्मान समारोह हेतु संयोजक और सह संयोजकों के नामों के अलावा विभिन्न समितियों की भी घोषणा की गई।
वरिष्ठ पत्रकार नईदुनिया समाचार पत्र के समाचार संपादक श्री बलराम सोनी को संयोजक तथा स्वराज एक्सप्रेस के ग्वालियर ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री धर्मेन्द्र त्रिवेदी और वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री रवि उपाध्याय को सह संयोजक मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख डॉ निशांत शर्मा ने पत्रकारों को होली मिलन की शुभकामनाएं देते हुए नारद जयंती को समस्त पत्रकारों की सहभागिता से सफल बनाने की कामना की। गत वर्ष के नारद जयंती सम्मान समारोह के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल ने पिछले आयोजन के अनुभव साझा करते हुए इस बार भी भव्यता से आयोजन करने की बात कही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल ,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा,जिला अध्यक्ष दीपक तोमर , वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चाकणकर,राजेश अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार वरुण शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नारद जयंती सम्मान समारोह की सफलता की कामना की। मनोनीत संयोजक और सह संयोजकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने 26 मई को होने वाले इस आयोजन को पूर्व के वर्षों से भी अधिक विराट और गरिमामय तरह से आयोजित किए जाने के लिए समस्त पत्रकारों के सहयोग की कामना की । इन्होंने आयोजन के लिए विभिन्न समितियों के गठन करने की भी बात कही।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे तथा आभार वरिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र सेन ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजलखन सिंह, दिनेश राव , राकेश भारती, वरुण शर्मा, सुनील पाठक, विक्रम प्रजापति, राजेश जायसवाल छोटू,अजय उपाध्याय, यादवेन्द्र कटारे, सुमित राठौर,शुभम चौधरी, राकेश वर्मा, मुकेश बाथम सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।