Homeप्रमुख खबरेंनिगम कमिश्नर ने कचरा न उठने पर दी एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी

निगम कमिश्नर ने कचरा न उठने पर दी एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी

आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत ईकोग्रीन कम्पनी के कर्मचारियो की हड़ताल अवैध, नहीं माने तो जनहित में होगी एक पक्षीय कार्रवाई

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत ईकोग्रीन कम्पनी के कर्मचारी वेतन भुगतान हेतु वांछित दस्तावेज आउटसोर्स एजेन्सी को प्रस्तुत न करते हुये, वेतन भुगतान न होने का आधार बनाकर दिनांक 12.01.2024 से बिना सूचना अवैध रूप से हड़ताल पर है तथा अन्य कर्मचारियों को भी कार्य करने से रोककर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है। जिससे नगर निगम शहर में नियमित रूप से कचरा संग्रहण एवं साफ-सफाई का कार्य नही हो पा रहा है। उपरोक्त कारित घटना से शहर में बीमारी एवं गंदगी फैलने की आषंका है। पूर्व में भी ईकोग्रीन कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के हड़ताल पर गये जिससे जनहित प्रभावित हुआ था।
अतः शहर के जनहित को ध्यान में निगम में कार्यरत ईकोग्रीन के कर्मचारीगण जो हड़ताल पर है, उन्हे सूचित किया जाता है। वह सभी दिनांक 15.01.2024 प्रातः 07ः00 बजे तक पूर्व कार्यरत स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कर नियमित कार्य पर जाना सुनिष्चित करें। अपालन की स्थिति में शहर के जनहित को दृष्टिगत रखते हुये एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित ईकोग्रीन कर्मचारी की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments