Homeग्वालियर अंचलनिर्माणाधीन बिल्डिंग के 7वें माले से गिरा मजदूर सिर हुआ धड़ से...

निर्माणाधीन बिल्डिंग के 7वें माले से गिरा मजदूर सिर हुआ धड़ से अलग

ग्वालियर /ग्वालियर के अलकापुरी में प्रधानमंत्री आवास की निर्माणाधीन बिल्डिंग के 7वें माले से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। वह इतनी तेजी से गिरा कि शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वह लिफ्ट पर चढ़कर काम कर रहा था। बिल्डिंग के ठेकेदार ने मृतक के परिजन और पुलिस को सूचना दिए बिना घटना स्थल से शव को उठाकर दूसरी गाड़ी में रखवा दिया।

जब परिजन को घटना का पता लगा और वह आए। शव नहीं मिला, तो उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर अन्य बिल्डिंग के पास से बरामद कर लिया है।

मृतक का नाम देवी सिंह उर्फ बाबू आदिवासी है वह मजदूरी करता था। पास ही उसका परिवार रहता था। रविवार दोपहर देवी सिंह बिल्डिंग के 7वें माले पर काम कर रहा था। वह छत ढलाई के लिए लगाई जाने वाली अस्थाई लोहे की लिफ्ट के फ्रेम पर चढ़ा था। इसी समय उसका पैर फिसल गया। वह नीचे जमीन पर आकर गिरा। गिरते ही तेज धमाके की आवाज हुई। देवीसिंह का सिर धड़ से अलग हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments