एक तरफ नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की चर्चाएं सरगर्म हैं तो दूसरी ओर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में भगवा पार्टी ज्वाइन कर लिया.
कुछ घंटे पहले राजस्थान के प्रमुख मीडिया संस्थान को गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया था INTERVIEW में अमित शाह ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर अपना सोच और अप्रोच बताई।तभी से बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की NDA में वापसी को लेकर तरह-तरह की थ्योरी पेश की जा रही है।क्या वाकई नीतीश कुमार को अमित शाह से हरी झंडी मिल गई है।क्या 22 जनवरी के बाद एंटी मोदी टीम को सबसे बड़ा झटका देने वाले हैं इस बात की जोरदार चर्चाएं जारी है ।
उधर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में भगवा पार्टी ज्वाइन कर लिया.
उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में शामिल कराया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रेसीडेंट नायब सैनी र हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.
शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने परोक्ष रूप से अपनी पूर्व पार्टी की राजनीति और आरोपों को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “राजनीति में कुछ लोग सिर्फ बोलते हैं, बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो तो लगाते हैं लेकिन उनका संविधान या लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. वे केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं. सारे धोखेबाज़ इकट्ठे हो गए हैं और ऐसे धोखेबाज़ों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी.”