Homeखेलनीरज चोपड़ा ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रचा

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रचा

भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड जीतकर इतिहास के पन्‍नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

नीरज ने इसी के साथ ऐतिहासिक दो गोल्‍ड अपने नाम किए। नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट बने, जिन्‍होंने ओलंपिक गोल्‍ड और विश्व एथलेटिक्स का सोना जीता।

चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्‍ट में फाइनल में दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्‍ड अपने नाम किया।नीरज चोपड़ा ने रविवार को फाइनल में पहले प्रयास में फाउल किया, लेकिन उन्‍होंने दमदार वापसी की।

चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर जेवलिन थ्रो किया। यह टेबल में तब शीर्ष पर काबिज ओलिवर हेलांडर्स के पहले प्रयास में 83.38 मीटर से लगभग चार मीटर दूर जाकर गिरा।

भारतीय एथलीट को पाकिस्‍तान के अर्शद नदीम, जर्मनी के जूलियन वेबर और चेक गणराज्‍य के जाकूब वादलेच से कड़ी टक्‍कर मिली। हालांकि, नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments