Homeदेशनूंह में यात्रा निकालने को लेकर अड़ी विहिप मुख्यमंत्री खट्टर बोले यात्रा...

नूंह में यात्रा निकालने को लेकर अड़ी विहिप मुख्यमंत्री खट्टर बोले यात्रा को परमीशन नहीं , पहले सांप्रदायिक तत्व यात्रा पर कर चुके हैं हमला

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 28 अगस्त को नूंह  में ब्रिज मंडल यात्रा को परमिशन नहीं दी गई। उधर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि 28 अगस्त को सुबह 11:00 बजे यात्रा शुरुआत करेंगे।  यात्रा की परमिशन लेने का  सवालही नहीं उठता यह हर हिदू का अधिकार है

नूंह में एक महीने पहले ही हिस्सा घटना हुई।  उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है।  मंदिरों में पूजा अर्चना करना सबका अधिकार है । उन्होंने बताया कि श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए। हमने लोगों से अपील की है कि वह यात्रा करने से बचे।   अपने स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करें।  सुरक्षा रखने सरकार का दायित्व है लॉयन ऑर्डर बना रहे । यह सरकार की कोशिश है।

इससे पहले प्रशासन भी यात्रा को परमिशन से इनकार कर चुका है।  नूंह में धारा 144 लगा दी गई है और स्कूल और कॉलेज इंटरनेट 28 अगस्त तक बंद किया जा चुके हैं।

सीएम के बयान पर VHP का पलटवार

नूंह  में ब्रिज मंडल यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि 28 अगस्त को सुबह 11:00 बजे यात्रा शुरुआत करेंगे।  यात्रा की परमिशन लेने का ही सवाल

ही नहीं उठता।  सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालुओं का अधिकार है कि वह अपने इष्ट देव का जल अभिषेक करें । उन्होंने कहा है कि एक धर्म परायण देश है।  यहां किसी भी धर्म के लिए परमिशन नहीं ली जाती।  उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी कुंभ के लिए परमिशन ली जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments