Homeखेलनेशनल क्रिकेटर ग्वालियर की अनुष्का का लायंस क्लब मिड टाउन द्वारा...

नेशनल क्रिकेटर ग्वालियर की अनुष्का का लायंस क्लब मिड टाउन द्वारा किया सम्मान

एक समारोह में प्रदेश की युवा एवं प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ी अनुष्का शर्मा को लायंस क्लब ग्वालियर मिड टाउन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके दादाजी श्री आर एस शर्मा जी पूर्व प्राचार्य एवं नानाजी श्री एस एल शर्मा  सेवानिवृत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एस बी आई का भी सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंदौर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कोच अनिल कुंबले और कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मान के साथ – साथ ₹51000 का पुरस्कार अनुष्का शर्मा को प्रदान किया गया। मध्य प्रदेश की उदयीमान खिलाड़ी अनुष्का को लायंस क्लब मिड टाउन अपनी बधाई प्रेषित करता है एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता संस्था उपाध्यक्ष ज्योति धर्मेंद्र गुप्ता ने की। इस अवसर पर क्लब की संस्थापक अध्यक्ष अनीता वाजपेई, सचिव अभय सिंह एवं धर्मेंद्र गुप्ता ने अनुष्का के प्रदर्शन को नई पीढ़ी के लिए प्रेरक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत वाजपेई ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व अनुष्का शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, दिनेश शर्मा, अजय विरमानी आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments