आज दिनांक 17 फ़रवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर के द्वारा ज़िला स्तरीय युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया जिसके अंतर्गत 4 ज़िलों : भिंड, ग्वालियर, मुरैना और शयोपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ सरिता जी सहायक प्राध्यापिका हिन्दी विभाग माधव महाविद्यालय , श्री धर्मेंद्र त्रिवेदी संपादक आधार लाइव न्यूज , श्री सौरभ पराशर अधिवक्ता मध्यपप्रदेश उच्च न्यायालय, श्रीमती ज्योति दोहरे कवयित्री एवं सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यंत्र विभाग मोतीझील और सुश्री मल्लिका गौर सहायक प्राध्यापिका समाज शास्त्र गवर्न्मेंट कॉलेज चिनौर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में युवा आवाज़- राष्ट्रीय परिवर्तन के लिए संलग्नता एवं सशक्तिकरण थीम पर निम्न 3 विषयों पर युवाओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए- भारत को वैश्विक नेता बनाना, आत्मनिर्भर से विकसित भारत एवं भविष्य को सशक्त बनाना। प्रत्येक ज़िले से प्रथम एवं द्वितीय विजेता राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो 19 फ़रवरी से 25 फ़रवरी के मध्य वर्चूअल माध्यम से वेबिनार के माध्यम से होनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की ज़िला युवा अधिकारी नेहा जादौन द्वारा की गयी और संचालन कौशल शर्मा द्वारा किया गया।
राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली संसद में प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक तुषार वर्मा, तकनीकी सहायक शुभांकुर अगरैया एवं राष्ट्रीय स्वयमसेवक दीपक राठौड़ उपस्थित रहे।