Homeप्रमुख खबरेंन्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर भारत ने...

न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर भारत ने किया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 252 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया इंडिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए।

इंडिया इज ऑन द टॉप.”

कुलदीप यादव ने जब न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड किया तो कमेंट्री बॉक्स से ये आवाज सुनाई दी.

इस बॉल के बाद मैच की आखिरी गेंद तक न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का कोई खास मौका नहीं मिला और भारतीय क्रिकेट टीम पूरे मैच में टॉप पर बनी रही.

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड की ओर से जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इससे पहले 2002 में भारत श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता बना था. वहीं 2013 में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रही थी.

रोहित शर्मा को 76 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित शर्मा की 76 रन की पारी के अलावा भारत को विजेता बनाने में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का भी अहम योगदान दिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

तब साल 2000 में न्यूजीलैंड भारत को चार विकेट से मात देकर चैंपियन बना था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments