Homeदेशन्यूज चैनल पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी ...

न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस ,कल से सभी चैनल दिखाएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

कांग्रेस पार्टी ने कल टीवी चैनल्स पर होने वाले Exit poll के डिबेट से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वह इन अटकलों, अनुमानों और कयासों में शामिल नहीं होना चाहती।

4 जून से डिबेट्स में फिर से हिस्सा लेगी कांग्रेस

पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। और 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।  किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments