प्रभारी मंत्री सिलावट, जनसंपर्क परिवार एवं पत्रकारगणों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की
ग्वालियर / ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार श्री रामकिशन कटारे का दिल्ली में निधन हो गया उनकी पार्थिव देह को सड़क मार्ग से ग्वालियर लाया गया रात्रि शोकाकुल वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को लगभग 57 वर्ष की उम्र में रामकिशन कटारे जी ने अंतिम सांस ली।
स्व. रामकिशन कटारे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी एवं एक पुत्र व पुत्री छोड़कर गए हैं। स्व. कटारे ने नवभारत, नवप्रभात व वीर अर्जुन सहित अन्य समाचार पत्रों से जुड़कर सकारात्मक पत्रकारिता की। उनके निधन की खबर सुनकर पत्रकार जगत एवं उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व. कटारे जी के निधन पर गहरा दु:ख जताया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. कटारे के निधन पर शोक जताया
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रामकिशन कटारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से स्व. कटारे की आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह घोर दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. कटारे सकारात्मक पत्रकारिता के लिये जाने जाते थे और वे मीडिया जगत की लोकप्रिय शख्शियत थे। उप संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर सहित सम्पूर्ण जनंसपर्क परिवार ने भी शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।