ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है यह कैंप
ग्वालियर /क्या आप आर्म रेसलिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं या फिर शौकिया तौर पर पंजा कुश्ती पहलवान बनना चाहते हैं। तो फिर यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी।
क्योंकि ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 15 अपै्रल से आर्म रेसलिंग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि समर कैंप बिरला नगर स्थित आर्म रेसलिंग अकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। जहां विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार के नेतृत्व में देश के जाने-माने कोच आर्म रेसलिंग का प्रोफेशनल प्रशिक्षण देंगे। समर कैंप में भाग लेने के बाद आर्म रेसलर जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर के आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट के काबिल बन सकेंगे।
गौरतलब है कि देशभर में ग्वालियर आर्म रेसलिंग का हब बनता जा रहा है। यहां के पंजा पहलवान देश ही नहीं विदेशों में धूम मचा रहे हैं। मशहूर फिल्म अभिने़त्री प्रीती झंगियानी और अभिनेता परवीन डबास स्थानीय आर्म रेसलरों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मुहैया करा रहे हैं।