Homeमनोरंजनपति से अलग होकर भी सिंगल मॉम नहीं हैं नुसरत जहां, लेटेस्ट...

पति से अलग होकर भी सिंगल मॉम नहीं हैं नुसरत जहां, लेटेस्ट पोस्ट में किया बेटे के ‘डैडी’ का जिक्र

जानी-मानी बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बिजी हैं। उनके घर बीते दिनों ही नन्हा मेहमान आया है। वहीं, अभी तक नुसरत ने अपने बेटे ईशान का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस बीच नुसरत का एक लेटेस्ट पोस्ट उनके कैप्शन की वजह से चर्चा में आ गया है। जिसमें उन्होंने ‘डैडी’ का जिक्र किया है। पति निखिल जैन से अलग होने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि यहां पर नुसरत ने कथित बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के बारे में बात की है।

कैप्शन में लिखी ये बात

दरअसल, नुसरत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो ब्लैक-व्हाइट स्ट्राइप वाली शर्ट पहने कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जिन लोगों से आप सलाह तक नहीं लेते उनसे क्रिटिसिज्म मत लीजिए’। इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ये तस्वीर Daddy ने खींची है। यहां देखें नुसरत का वायरल हो रहा ये पोस्ट-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments