Homeप्रमुख खबरेंपत्रकारों ने उठाई पत्रकार स्वास्थ्य बीमा 2024-25 राशि शून्य करने की मांग

पत्रकारों ने उठाई पत्रकार स्वास्थ्य बीमा 2024-25 राशि शून्य करने की मांग

इस मांग को लेकर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा ज्ञापन 

यह भी रखी मांग कि मध्यप्रदेश में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर 5 लाख का पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किया जाए

 

 पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक भी व्यक्त किया

ग्वालियर / ग्वलियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुंक्त तत्वाधान में फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आज 06 सितम्बर 2024 शुक्रवार को शाम 3:30 एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य किये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मध्यप्रदेश सरकार पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना बर्ष 2024-25 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को सहानभूतिपूर्वक शून्य करे ।

साथ ही मध्यप्रदेश मे भी उत्तरप्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार की तर्ज पर पर पांच लाख रुपये तक की पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क लागू करे ।

बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रदेश के मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने की मांग का  3 दिवस में निराकरण किया जाए अन्यथा ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होंगे । बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रवीण दुबे फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट ,बच्चन बिहारी , सुरेश डंडोतिया , रविन्द्र झारखरिया, जोगेंद्र सेन,ब्रजराज तोमर,आनंद त्रिवेदी, रवि उपाध्याय, रवि यादव, प्रमोद शिंदे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिताजी श्री पूनमचंद यादव,स्वदेश के समूह संपादक श्री अतुल तारे के पूज्य पिता श्री रमाकांत मामा तारे और केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह के पूज्य चाचा श्री चैन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रेस क्लब ग्वालियर में आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दिवंगत महानुभावों के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त
करते हुए दो मिनट का मौन रखकर प्रभु से उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments