ग्वालियर। मामा माणिकचन्द्र वाजपेयी पत्रकार कालोनी के नाम पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा की गई धोखाधडी के विरोध में आज पत्रकार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। दिन भर धरने पर बैठे पत्रकारों की जानकारी लगते ही स्वयं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर तत्काल पत्रकार कालोनी की समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। सिंधिया के आश्वासन पर पत्रकारों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया।
सिंधिया ने पत्रकारों से उनके साथ जीडीए द्वारा की गई धोखाधडी की जानकारी ली और इस मामले पर कलेक्टर को तत्काल निराकरण हेतु निर्देश देने की बात कही। सिंधिया पत्रकारों के धरने की जानकारी मिलते ही स्वयं धरना स्थल पर पहुंच गये। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा भी की। पत्रकार कालोनी में पत्रकारों को भूखंड के कब्जे दिलवाने के लिए धरने पर बैठने वालों में मप्र पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही, राकेश अचल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश दंडोतिया, डॉ. केशव पांडे, बच्चन बिहारी , सुरेन्द्र माथुर, विनय अग्रवाल,अजय मिश्रा, प्रवीण मिश्रा,प्रफुल्ल नायक,अमरनाथ गोस्वामी, जोगेन्द्र सेन, राजेन्द्र तलेगांवकर, अमरनाथ गोस्वामी, चन्द्रवेश पांडे,संजय त्रिपाठी, गुरूशरण सिंह, प्रदीप तोमर,बलराम सोनी, बृजमोहन शर्मा, गोपाल त्यागी,अरविंद चौहान, अशोक पाल, चन्द्रेश गर्ग, रविन्द्र प्रताप सिंह कुशवाह, बृजराजसिंह तोमर, उपेन्द्र सिंह तोमर, विजेन्द्र शर्मा, विक्रम प्रजापति, केदार जैन, सुनील पाठक, नासिर गौरी, शंकर प्रजापति, जगदीश भाटिया, अनिल तिवारी, एकात्मा शर्मा, संजय पांडे, संजय सिंह,विवेक पाठक, ओमप्रकाश गर्ग आदि शामिल थे।
श्री शर्मा ने बताया कि विगत 13 वर्षों से वरिष्ठ पत्रकार मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के नाम पर पत्रकारों से जीडीए द्वारा लाखों रुपए वसूलने के बावजूद आज दिनांक तक पत्रकारों को भूखण्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जबकि अधिकांश पत्रकारों के भूखंड की रजिस्ट्रिया कर दी गई है। इसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने भूखण्डों पर न तो अब तक कब्जा दिलाया न ही उन्हें भवन बनाने की परमिशन दी गई। ऐसे में पत्रकार एक ओर किराए के मकानों में रहकर किराए की मार झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक फायनेंस पर ब्याज इत्यादि दे रहे है। ऐसी स्थिति में पत्रकारों को दोनों तरफ से मार झेलना पड़ रही है। बीते 13 साल में लगातार भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी पत्रकार संघ पत्रकार कॉलोनी के संबंध में ज्ञापन देकर उस समस्या का निराकरण करने की मांग करता रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।