भोपाल, ग्वालियर /पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में इस वर्ष बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वापस लिए जाने की घोषणा के बाद प्रदेश के पत्रकार व पत्रकार संगठनों में हर्ष व्याप्त है,ग्वालियर प्रेस क्लब,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के कल्याणार्थ की गई इस घोषणा के प्रति उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार बीमा राशि में जनसम्पर्क द्वारा की गई वृद्धि को लेकर मध्यप्रदेश के तमाम पत्रकार संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की थी इसके बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि बीमा की प्रीमियम राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। प्रीमियम की जो राशि बढ़ेगी उसका भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा ।
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ सहित अन्य सगठनो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीमा प्रीमियम पूर्व की भांति लेने का आग्रह किया था। इसी मुद्दे पर पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर बीमा कम्पनी द्वारा बढ़ाये गए दोगुने प्रीमियम दरों के संबंध में चर्चा की और सभी तथ्य उनको बताए। जिसके बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल इसकी घोषणा कर दी है। साथ ही बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा कर 30 सितंबर करने के निर्देश दिए है।
नो क्लेम बोनस सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
उधर बीती रात 9 बजे जबलपुर में सर्किट हाउस पर पत्रकार बीमा योजना के प्रीमियम की राशि कम किए जाने और इसकी तिथि बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ बैठक में प्रदेश टुडे के जबलपुर संपादक पंकज पटेरिया एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी गणों ने चर्चा की इसके बाद इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए CM ने दोनों मांगों पर तत्काल रात में ही राहत दिए जाने की घोषणा कर दी। इसके बाद पत्रकार संगठनों व तमाम पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा, ग्वालियर जिला इकाई के अध्यक्ष हरीश चंद्रा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष राज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार जोगेन्द्र सेन, जितेन्द्र सिंह, रवि उपाध्याय, दीपक तोमर, फूल सिंह मीणा, रामरूप महाजन, राकेश भारती, राकेश वर्मा, लोकेन्द्र भार्गव, राजेश जायसवाल छोटू, संजय भटनागर, संतोष पाराशर, जयदीप सिकरवार, रघुवीर कुशवाह, शशिभूषण पांडे, मुकेश बाथम, विष्णु अग्रवाल, रोशन जैन, अरविन्द कुशवाह व भानू गोस्वामी शामिल हैं।