Homeप्रमुख खबरेंपत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई राशि पर मुख्यमंत्री ने पत्रकार हित...

पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई राशि पर मुख्यमंत्री ने पत्रकार हित में दिए सकारात्मक निर्णय के संकेत

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

भोपाल/ग्वालियर/मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024-25 के लिए प्रीमियम राशि में की गई वृद्धि में पत्रकारों के हित सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा । इस बात के संकेत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन के बाद दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा , सचिव सुरेश शर्मा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ,जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रवीण दुबे फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जायसवाल के नेतृत्व में विगत दिवस प्रदेशभर के पत्रकारों से जुड़ी उपरोक्त समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से विस्तृत चर्चा की थी,प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री अग्रवाल को प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था प्रदेशभर के पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई राशि से बेहद परेशान हैं,अतःपत्रकार हित में इसे वापस लिया जाए।
श्री आशीष अग्रवाल ने तुरंत ही उपरोक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया ,इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ज्ञापन में बताई समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही इस बारे में पत्रकारों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री से हुई चर्चा की जानकारी आज भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ को विधिवत प्रदान की साथ ही इस समस्या का समाधान 20 सितम्बर से पहले हो जाने को लेकर आश्वस्त किया ।

गौरतलब है कि ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ पिछले छह माह में पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों से विभिन्न स्तर पर शासन को अवगत कराता रहा है इनमें अधिमान्यता,पत्रकार कॉलोनी लीजरेंट , श्रद्धानिधि ओर स्वास्थ्य बीमा से जुड़े तमाम विषय शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments