Homeप्रमुख खबरेंपर्यटन स्थानों तक पहुंचने चलेंगे 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट

पर्यटन स्थानों तक पहुंचने चलेंगे 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ

 

दूरस्थ क्षेत्रों तक मिलेगा पर्यटन का लाभ

 

ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर सहित मंत्रिगण होंगे शामिल

ग्वालियर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों तक पहुंच सुगम बनाने और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार, 14 मार्च 2024 को दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेवा का शुभारंभ करेंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे। ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी।
ग्वालियर में 14 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित समारोह में ग्वालियर विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं पर्यटन, संस्कृति राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments