Homeप्रमुख खबरेंपर्यावरण संरक्षण के लिए पत्रकारों ने प्रेस क्लब परिसर में किया वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए पत्रकारों ने प्रेस क्लब परिसर में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर / पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब ओर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में फूलबाग स्थित प्रेस क्लब परिसर में आज शाम 5 बजे पोधरोपण किया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधरोपण बहुत जरूरी है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए आज पूरी दुनिया में पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण और उनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।

पत्रकारों को भी इस दिन पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। यह जानकारी देते हुए सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेस क्लब में आयोजित इस पुनीत कार्य में पत्रकारों ने सहभागिता कर पौधरोपण किया ।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ आई टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण दुबे, मध्यप्रदेश पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष दीपक तोमर , हरिश चंद्रा,कमल मिश्रा, रवि यादव,सुरेंद्र श्रीवास्तव, फोटो जनलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, विक्रम प्रजापति, रवि उपाध्याय, मुकेश बाथम सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments