Homeमध्यप्रदेशपवैया ने कहा खारिज हो आरिफ की विधानसभा सदस्यता, बहिष्कार हो मुन्नवर...

पवैया ने कहा खारिज हो आरिफ की विधानसभा सदस्यता, बहिष्कार हो मुन्नवर का

ग्वालियर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने विध्ाायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी को पर्याप्त नहीं बताया है। श्री पवैया ने अपने ट्वटिर हैंडल पर टि्वट किया है और लिखा है कि मजहबी उन्माद का जहर खोलने वाले विध्ाायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है। उनकी विध्ाानसभा की सदस्यता खारिज की जाए और राष्ट्रद्रोह का अपराच्च्ी बनाया जाए। साथ ही मुनव्वर राणा जैसे छद्म लोगों का बहिष्कार किया जाए। वैश्विक कट्टरपंथ और आतंकवाद के हिमायतियों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments