ग्वालियर / भाजपा के वरिष्ठ नेता व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया ने आज ग्वालियर पधारे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महांत स्वामी श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया ।
पूर्व मंत्री श्री पवैया ने सिद्धेश्वर आश्रम गोला का मंदिर पर तीन दिवसीय प्रवास पर पधारे श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज का पूजन व वंदन कर आशीर्वाद लिया तथा अयोध्या में जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने जा रहे रामजन्म भूमि मंदिर में श्री रामलला पुनर्प्रतिष्ठा के बहुप्रतीक्षित उत्सव के संबंध तथा अन्य सांस्कृतिक मुद्दों पर संतों से चर्चा की । स्वामी श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज बरसाना से ग्वालियर आये , वे कल प्रातः अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे ।