नई दिल्ली /एक तरफ मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्राएं निकालकर जनता से सीधे संपर्क की कोशिश जारी है तो दूसरी ओर सिर पर खड़े विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। पहली सूची की तरह दूसरी सूची जारी होने के बाद बवाल न हो इसपर हर एंगिल से मंथन किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। इस बैठक में चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति के अलावा अन्य संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों की सूची पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी। वह बैठक जल्द ही होगी।
बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा , राज्य संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, पार्टी की मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र ¨सह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।
जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित यह बैठक करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चली। पार्टी द्वारा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद यह बैठक हुई।