इस्लामाबाद /पाकिस्तान के सिंध के लोगों ने प्रांत की आजादी के लिए खुलकर वर्ल्ड लीडर से मदद मांगी है। आधुनिक सिंधी राष्ट्रवाद के संस्थापकों में से एक जीएम सैयद की 117वीं जयंती पर रविवार को जामशोरो प्रांत में एक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों ने आजादी समर्थक नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वर्ल्ड लीडर्स के पोस्टर भी दिखाए गए।
आजादी समर्थक नारे भी लगाए
रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि सिंध राज्य सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक धर्म का घर है। ब्रिटिश साम्राज्य ने यहां जबरन कब्जा कर लिया गया था और 1947 में पाकिस्तान के इस्लामी हाथों में सौंप दिया।
इन वर्ल्ड लीडर्स के पोस्टर लहराए गए
- नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, भारत)
- जो बाइडेन (प्रेसिडेंट इलेक्ट, अमेरिका)
- एंटोनियो गुटेरेस (UN प्रेसिडेंट)
- जेसिंडा आर्डर्न (प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड)
- मोहम्मद बिन सलमान (क्राउन प्रिंस, सऊदी अरब)
- अशरफ गनी (राष्ट्रपति, अफगानिस्तान)
- एंजेला मर्केल (जर्मन चांसलर)