ग्वालिय जीवाजी विश्व विद्यालय का भव्य दीक्षांत समारोह शुरू।
भारतीय पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर निकली अतिथियों की शोभायात्रा और राष्ट्रगान
के साथ दीक्षांत समारोह का हुआ शुभारंभ।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के वर्चुअल मुंख्य आतिथ्य में विश्विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह तथा सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद हैं।
समारोह के शुभारंभ से पहले पारंपरिक रूप से राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में हुई विश्व विद्यालय कार्य परिषद की विशेष बैठक।
दीक्षांत समारोह में शिक्षण सत्र 2018-19 के 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व 16 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसी तरह शिक्षण सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों को 51 स्वर्ण पदक व 18 प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा 180 पीएचडी उपाधि, एमफिल की 13 और पीजी की 228 उपाधि भी दी जाएंगी।
जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति दिलाएंगी दीक्षांत शपथ।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे गोल्ड मेडल और कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला सौंपेगी उपाधि।
खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी है।