ब्लैक फंगस के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे पिता के लिए एक पुत्री के भावुक कर देने वाले वीडियो ने आज सभी को आहत कर दिया इस वीडियो में यह पुत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के कोविड प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह से पिता के उपचार के लिए इंजेक्शन दिलाने की बात कह रही है। इस बेटी ने रुआंसे अंदाज में पूरे सिस्टम की असफलता को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री को मामा का सम्बोधन देकर पिता की जान बचाने की मार्मिक अपील की। यह वीडियो जैसे ही मुख्यमंत्री ने देखा वे सक्रिय हुए और देर रात तक एक इंजेक्शन की व्यवस्था की गई। प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मुख्यमंत्री की ओर से ट्वीट कर आश्वस्त किया है की सुबह तक और इंजेक्शन की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।
डी डी नगर निवासी राजकुमार शर्मा का कोविड और उसके बाद हुए ब्लैक फंगस के कारण एक आंख और जबड़ा निकालना पड़ा है। हालत गंभीर है। लिपोसोमल एमफोटेरेसिन बी-50 MG इंजेक्शन के 20 डोज लग चुके हैं, पर अभी भी 80 डोज की दरकरार है। कलेक्टर से लेकर अन्य अफसर इंजेक्शन नहीं दिला पा रहे हैं।
यही कारण है कि मंगलवार को पिता के लिए बेटी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से मदद की गुहार लगाई। पिता के लिए बेटी का गुहार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बेटी अपने पिता को बचाने के लिए CM से कह रही है। आप तो मामा हो, अपनी बेटी की बात सुन लो। कहीं से भी इंजेक्शन का इंतजाम करा दो। नहीं तो मेरे पापा की जान खतरे पड़ जाएगी। वीडियो में वह बहुत रो रही है। ट्वीट पर यह वीडियो सीएम शिवराज, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादितय सिंधिया व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को टैग किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने रेनू से बात की है। कहा है कि DM को इंजेक्शन के लिए बोला है। रात को कलेक्टर ने 1 डोज लाकर दिया है। वादा किया है कि बुधवार सुबह तक और डोज भी मिलेंगे।
शहर के डीडी नगर निवासी राजकुमार शर्मा ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते हैं। 27 अप्रैल को वह कोरोना की चपेट में आए थे। किसी तरह कोरोना से ठीक हुए तो उसके बाद ब्लैक फंगस की आफत ने शर्मा परिवार की मुसीबत बढ़ा दी। राजकुमार को ब्लैक फंगस हो गया। 15 मई को उन्हें सेवा नगर रोड पर अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। फंगस तेजी से फैल रहा था। डॉक्टर ने करीब 100 इंजेक्शन के इंतजाम करने के लिए कहा था। राजकुमार की बड़ी बेटी रेनू(19) ने अपने मामा के साथ मिलकर किसी तरह सिर्फ 20 इंजेक्शन का इंतजाम कर पाए हैं। जिस कारण फंगस फैलने से रेनू के पिता की लेफ्ट आई (उल्टी आंख) व ऊपर का जबड़ा निकालना पड़ा है। लिपोसोमल एमफोटेरेसिन बी-50 MG की डिमांड पूरी नहीं हो रही है। रेनू अपने मामा के साथ कलेक्टर ग्वालियर, सभी SDM व ड्रग कन्ट्रोलर तक कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है।
जब DM ने भी इंजेक्शन के लिए हाथ खड़े कर दिए तो 19 साल की बेटी रेनू ने अपने दर्द का एक वीडियो बनाकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादितय सिंधिया व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को ट्वीट कर मदद मांगी। वीडियो काफी दर्द भरा है। इसमें रेनू कह रही है कि “मेरे पापा अपोलो हॉसपिटल में एडमिट हैं। उन्हें एडमिट हुए 8 से 9 दिन हो चुके हैं। फंगस के चलते उनके 3 ऑपरेशन हो चुके हैं। इसके बाद वीडियो में रोते हुए कह रही है कि मेरे पापा की लेफ्ट आई और ऊपर का जबड़ा निकाल दिया गया है। डॉक्टर का कहना है कि जब तक इंजेक्शन नहीं मिलेंगे दिक्कत हो जाएगी। इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है हॉस्पिटल में, इसके लिए मैंने डीएम, डीई व एसडीएम से बात की, लेकिन इंजेकशन नहीं मिल पा रहे हैं। एक सप्ताह में 900 नंबर डायल कर लिए कुछ नहीं मिला। सिर्फ फ्रॉड मिले। इसलिए मैं आपसे शिवराज सिंह जो हमारे मामा भी हैं, सिंधिया और ऊर्जा मंत्री से निवेदन करना चाहती हूं कि प्लीज हमारी मदद कीजिए। मैं विनती करती हूं इंजेक्शन दिला दो“
रेनू बता रही है कि वह जब सोशल मीडिया पर आने वाले नंबर पर इंजेक्शन के लिए कॉल करती हैं तो वह ठग होते हैं। वह पहले रुपयों की मांग करते हैं। इस तरह से ग्वालियर में हाल ही में 50 हजार रुपए की ठगी भी हो चुकी है।
रेनू के पिता के लिए सीएम से गुहार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने बेटी से बात की और मदद कराने का आश्वासन दिया, लेकिन मदद रात तक नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन ने सिर्फ 1 इंजेक्शन दिया है। साथ ही वादा किया है कि बुधवार सुबह तक वह और भी डोज पहुंचाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने भी फोन पर रेनू से बात कर पूरी करने का आश्वासन दिया है।