ग्वालियर।/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने रविवार 19 जनवरी, 2025 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रातः 11 बजे होगा । महानगर ग्वालियर के जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया बूथ न.130 भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 118वीं कड़ी होगी। इस महीने आखिरी रविवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होने के कारण 19 जनवरी को होगा।उधर सभी बूथ समितियां भी अपने बूथ पर मन बात की बात सुनेंगे।
पीएम मोदीजी के मन की बात 19 को,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजौरिया मुखर्जी भवन में सुनेंगे
RELATED ARTICLES