ग्वालियर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर आकर नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाने की चर्चाओं पर आज उस समय विराम लग गया जब उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्वालियर के इन विकास कार्यों हेतु भोपाल के लाल परेड मैदान से उपस्थित रहकर यहीं से बटन दबाकर अर्थात वर्चुअली उदघाटन करेंगे पूर्व में यह माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को ग्वालियर जिले को भी विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने ग्वालियर आ रहे हैं और इसी दौरान ग्वालियर वासियों को एक बार फिर उन्हे देखने सुनने का मौका मिलेगा ।
लेकिन अब जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दिन विकसित भारत की तर्ज पर “विकसित मध्यप्रदेश” के भोपा विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। यहीं से ग्वालियर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इसके अलावा ग्वालियर जिले के अंतर्गत 138 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 95 कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का ग्वालियर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीधा प्रसारण होगा।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर 29 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपीं। उन्होंने जानकारी दी कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्थान और जिले के सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित होंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिये उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि 29 फरवरी को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्रांत विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान, ग्वालियर पूर्व में बाल भवन, ग्वालियर दक्षिण में टाउन हॉल (महाराज बाड़ा) तथा डबरा व भितरवार में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने हरेक आयोजन के लिये अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, छाया, पार्किंग व सीधा प्रसारण देखने व सुनने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
तानसेन रेसीडेंसी में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, जिले के सभी एसडीएम व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।