ग्वालियर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को रमटापुरा स्थित सहयोग गार्डन में शिक्षक संवाद एवं समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं एसोसिएशन के संरक्षक आशीष प्रताप सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की। शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि श्री सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की आवाज उठाने पर मुझे कहा गया कि सड़क पर आ जाओ। अपने अतिथि शिक्षकों के अपमान के खिलाफ सिंधिया परिवार का मुखिया ना सिर्फ सड़क पर आया बल्कि पूरी सरकार को सड़क पर ले आया। इस दौरान पी एस ए के संरक्षक आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को मांगपत्र सौंपा। जिस पर श्री सिंधिया ने निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन राजकरण सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर पीडी मिश्रा, रामेश्वर राजपूत, आकाश श्रीवास्तव, मोहन विटवेकर, राकेश पचौरी, बृजराज सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे।
*ये है एसोसिएशन की मांगें*
10 साल से पुराने स्कूलों को स्थायी मान्यता दी जाए।
रजिस्टर्ड किरायानामा निरस्त किया जाए।
नोटरी का किरायानामा हो और भी एक बार।
शासकीय व अशासकीय स्कूल के प्रतिभावान बच्चों के साथ भेदभाव ना किया जाए।
फीस अधिनियम समाप्त की जाए।