Homeदेशपुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या 44 हुई

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या 44 हुई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर लेथपोरा के पास चरमपंथियों ने आईईडी धमाका कर सीआरपीएफ़ के काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में 44 जवान मारे गए और कई घायल हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

अभी सीआरपीएफ ने 34 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है.

सीआरपीफ़ के जवानों की बस इसी रास्ते से जा रही थी तभी चरमपंथियों ने बस को निशाने पर लेकर धमाका किया. इस बस में 40 से ज़्यादा जवान सवार थे.

300 किलोमीटर का यह राजमार्ग रणनीतिक रूप से काफ़ी अहम है और हमेशा सुरक्षाबलों की चौकसी रहती है. ज़ख़्मी जवानों को श्रीनगर के सेना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

इस राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है और पूरे इलाक़ों में हमलावरों को खोजने का काम चल रहा है.

सीआरपीएफ़ के जवान 54 बटालियन के थे. आईईडी धमाका इतना जबर्दस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. सीआरपीएफ़ (ऑपरेशन) के आईजी ज़ुल्फिक़ार हसन का कहना है, ”इस काफ़िले में कुल 70 गाड़ियां थीं और इनमें से एक गाड़ी हमले की चपेट में आ गई. यह काफ़िला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.”

जैशमोहम्मद ने ली ज़िम्मेदारी

प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमला करने का दावा किया है.

कश्मीर में फिर पैर जमाने की कोशिश में जैश

श-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता मोहम्मद हसन ने एक बयान जारी कर कहा है कि आदिल अहमद उर्फ़ वक़ास कमांडो ने इस हमले को अंजाम दिया है. वक़ास कमांडो को पुलवामा ज़िले का नागरिक बताया जा रहा है.

इस हमले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कड़ी निंदा की है. पीएम ने ट्वीट में लिखा है, ”पुलवामा में सीआरपीएफ़ पर हमला बेहद निंदनीय है. इस कायरतापूर्ण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर जवानों का यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पूरा देश कंधे से कंधे मिलाकर शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है. दुआ है कि ज़ख़्मी जवान जल्दी ठीक हो जाएं.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments