Homeप्रमुख खबरेंपूरे 100 की स्पीड में इलेक्शन रन करती भाजपा मुख्यमंत्री बोले ...

पूरे 100 की स्पीड में इलेक्शन रन करती भाजपा मुख्यमंत्री बोले हमें कोई रोकने वाला नहीं

भोपाल /लोकसभा चुनाव जीतने के लिए देश प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा ने अपनी गाड़ी पूरी 100 की स्पीड में दौड़ाना शुरू कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि अभी चुनाव आयोग ने न तो चुनाव तिथियों का एलान किया है और न प्रदेश की जनता चुनावी मूड में नजर आ रही है बावजूद इसके प्रदेश की टीम भाजपा है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

इसी के चलते शनिवार को पार्टी नेताओं जिनमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल थे प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर दिया और खुलेआम एलान कर डाला 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोई रोकने वाला नहीं लोकसभा चुनाव कार्यालय अंगद के पांव जमाने जैसा साबित होगा । भाजपा ने अपने चुनाव कार्यालय  का शुभारंभ भोपाल  टीटी नगर के पास गैमन इंडिया बिल्डिंग में किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि  कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव कार्य में जुट जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने दीप प्रज्जवलित कर भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। भोपाल सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, भोपाल सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर श्रीमती मालती राय, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्री कांतदेव सिंह, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह, सीहोर जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, भोपाल ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री केदार मंडलोई सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

*

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments