Homeग्वालियर अंचलपूर्व और दक्षिण में भाजपा लापता, बिना चुनौती खुले मैदान में सिर्फ...

पूर्व और दक्षिण में भाजपा लापता, बिना चुनौती खुले मैदान में सिर्फ कांग्रेस ही कांग्रेस

प्रवीण दुबे
ग्वालियर /कांग्रेस की सूची जारी हुए तीन दिन से अधिक का समय गुजरने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर की दक्षिण और पूर्व विधानसभा। क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई है। उधर कांग्रेस प्रत्याशियों को बिना प्रतिद्वंदी खुला मैदान मिलने के कारण दोनों ही विधानसभाओं में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस समर्थक अपने प्रत्याशियों के साथ प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं।

ग्वालियर के शहरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली दो विधान सभा दक्षिण और पूर्व में प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाने के कारण भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार के प्रारंभिक चरण में पिछड़ती नजर आ रही है। दूसरी ओर उसके प्रमुख प्रतिद्वंदी दल कांग्रेस में चुनावी तस्वीर साफ हो जाने के कारण जनता के बीच संपर्क का सिलसिला तेज हो गया है।

उल्लेखनीय है कि पहले से ही इन दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस के सिटिंग एमएलए हैं और  यह बहुत पहले से ही साफ था कि कांग्रेस पुनः उन्ही नेताओं को मैदान में उतारेगी।  यही वजह रही कि  दोनों ही नेता पिछले लंबे समय से जनता के बीच जाकर सतत संपर्क बनाए हुए हैं।  ग्वालियर पूर्व में तो कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार कई बार मतदाताओं के बीच जाकर संपर्क करते दिखाई दिए हैं।
भाजपा की बात करें तो दक्षिण विधानसभा में जहां दावेदारों की भरमार है वहीं  ग्वालियर पूर्व विधानसभा में पार्टी को ऐसे प्रत्याशी की तलाश करना पड़ रही है जो दमदार कांग्रेस विधायक का सामना कर पाए।
इस प्रकार दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेतृत्व के लिए प्रत्याशी चयन करना एक बड़ी समस्या बन गया है। इस स्थिति का सीधा लाभ कांग्रेस को मिलता दिखाई दे रहा है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments