Homeखेलपूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा...

पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि रोहित के पास संन्यास लेने के लिए कोई भी कारण नहीं है.

डिविलियर्स का मानना ​​है कि भारतीय कप्तान अब तक के महान वनडे कप्तानों में से एक बन सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के वनडे से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन खिताब जीतने के बाद उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा , “दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत प्रतिशत देखें, यह लगभग 74 फ़ीसदी है, जो कि अतीत के किसी भी दूसरे भारतीय कप्तान की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है.”

उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा के पास संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है. किसी भी आलोचना को सहने का कोई कारण नहीं है. उनका रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करता है.”

“अगर हम पावरप्ले में उनके स्ट्राइक रेट को देखें तो यह एक ओपनिंग बल्लेबाज़ के लिए काफी कम था, लेकिन 2022 के बाद से उनका स्ट्राइक रेट पहले पावरप्ले में 115 हो गया है.”

डिविलियर्स ने कहा कि एक भारतीय फैंस होने के नाते आपको उन पर गर्व होना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments