प्रसिद्ध समाजसेवी कुशल राजनीतिज्ञ पूर्व महापौर स्व माधव शंकर इंदापुरकर की पुण्य स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आरोग्यधाम चिकित्सालय में किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक विशेष रूप से उपस्थित थे , विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आर.के जैन थे अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी ने की ।
इस अवसर पर श्री ओक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व. इंदापुरकर का उल्लेख करते हुए कहा कि वे एक आदर्श स्वंयसेवक थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन ईमानदारी, शुचिता और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है।
विशिष्ट अतिथि आर.के जैन ने कहा कि मैंने इस प्रकल्प को शुरूआत से देखा है और आज यह प्रकल्प वट वृक्ष के रूप में खड़ा हो चुका है। उन्होंने स्व. इंदापुरकर के साथ बिताए हुए समय के अपने अनुभवों को भी साझा किया ।
अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग संघ चालक प्रहलाद सबनानी ने कहा कि आज भारत दुनिया में मेडिकल टूरिज्म के रूप में उभर रहा है। क्योंकि भारत में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे अंचल में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भी लोगों को सुपरस्पेशलिटी सुविधाओं के साथ न्यूनतम दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 160 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया। जबकि 145 मरीजों की जांचे भी न्यूनतम दरों पर की गई और मधुमेह की जांच नि:शुल्क की गई।
इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,सभापति मनोज तोमर, पूर्व सभापति लालजी जादौन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर, आरोग्यधाम संचालन समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल, सचिव अनूप अग्रवाल, विष्णु जैन, सुरेश गुप्ता,मधुकर खंडालकर स्वदेश के प्रबंध संचालक यशवर्धन जैन सहित न्यास के प्रमुख पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन न्यासी मधुसूदन सिंह भदौरिया एवं आभार कुंअर सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
ह्दय रोग विभाग के डॉ. आदित्य जैन, डॉ. वैभव बांदिल, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. सुरजीत सिंह धाकरे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गुप्ता, न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. अन्वेश परमार एवं सर्जरी विभाग के डॉ. समीर गुप्ता ने मरीजों को परामर्श दिया।